![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/11/6508c419-png-png.avif)
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। द सांता किड्स नायला रोड जयसिंहपुरा खोर जयपुर मेरे अनमोल रतन जनरल नॉलेज प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भूमिका आसवानी ने शुरुआत की इसके बाद एस के जैन फिल्म प्रोडक्शन फिल्म डायरेक्टर सुनील जैन ने विद्यालय में जाकर सामान्य ज्ञान का जायजा लिया। प्रतियोगिता में पांचवी से आठवीं तक 40 स्टूडेंट ने भाग लिया बच्चों मैं काफी उत्साह देखा गया। जैन ने जनरल नॉलेज व ब्लैकबोर्ड पर पहेलियां बॉक्स बनाकर पूछी गई जिसमें सही जवाब देने वाले विजेताओं को समाजसेवी संजय कुमार सिंह बाल कलाकार शिवम राज सिंह युवा क्रिकेटर शुभम राज सिंह की और से पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य भूमिका असलानी ने अपने उद्बोधन ने कहा कि ज्ञान हमें शिक्षित बनता है और समस्याओं का समाधान ढूंढने में मदद करता है यह विज्ञान इतिहास साहित्य कल और अन्य क्षेत्रों में हो सकता है। ज्ञान हमें सोचने की क्षमता देता है और यह हमें गतिविधियों से रहने के लिए अत्यंत आवश्यक है इस अवसर पर प्रथम रुद्र सैनी दक्षिता महावर ने सही जवाब देकर विद्यालय का नाम रोशन किया।