
शैलेश माथुर
www.daylifenews.in
सांभरझील। हिंदू नव वर्ष आयोजन समारोह समिति के तत्वाधान में नव संवत्सर के शुभ आगमन पर रविवार को प्रातः आर्य समाज भवन से पुरानी धान मंडी स्थित रामलीला रंगमंच तक मां जगदंबा व भारत माता की जीवंत शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। समिति के सचिव राजू उर्फ अशोक कयाल ने बताया कि शोभा यात्रा से पहले आर्य समाज भवन में 108 कुंडीय हवन स्वामी सोमानंदजी गुड़गांव (हरियाणा) के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ सैकड़ो बच्चों ने आहुतियां दी। स्वामी जी ने नव संवत्सर जो हिंदू नव वर्ष का प्रतीक है उस पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। आयोजन समारोह समिति के अध्यक्ष शिवरतन सोनी एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों की रैली के शुभारंभ से संपन्न होने तक प्रमुख भूमिका रही। रैली के दौरान अच्छी खासी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं का विशेष उत्साह देखा गया। रथ पर सवार जीवंत शोभा यात्रा को देखने के लिए जगह-जगह लोगों का हुजूम उमड़ा। तेली दरवाजा रोड पर श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी वकील सुनील शर्मा की तरफ से जोरदार पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। रामलीला रंगमंच पर मां जगदंबा और भारत माता की गोवर्धन नाथ मंदिर के महंत जुगलदास महाराज ने आरती उतारी। रैली के दौरान प्रभु जय श्री राम, भारत माता की जयकारै के साथ नाचते गाते ध्वज पताका के साथ सैकड़ो में इस आयोजन में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।