
पुलिस ने वाहन भी जप्त किए
शैलेश माथुर
www.daylifenews.in
सांभरझील। गाड़ी से स्टंट कर आमजन में भय पैदा करने वाले सात जनों को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार किया। थाना दूदू पर अभय कमाण्ड से सूचना मिली की बगरू इलाके से एक काले कलर की थार गाडी चोरी हो गयी है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा के निर्देशन में वृत्ताधिकारी दूदू दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन तथा थानाधिकारी दूदू मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तुरन्त रवाना होकर दूदू पुलिया से नीचे अजमेर रोड़ पंहुची और नाकाबंदी की गई। दौराने नाकाबंदी एक थार गाडी व अन्य तीन गाडियां स्टंट करती हुई नजर आई जिनको रूकवाया तो वाहनों में बैठे व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनको जाप्ता की मदद से डिटेन कर पूछताछ की तो कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया। उक्त व्यक्तियों द्वारा आम रास्ते पर वाहनों से स्टंट करके आमजन में भय का माहौल पैदा कर अशांति पैदा करने व संदिग्ध प्रतीत होने पर 07 युवकों को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। चार वाहनों थार गाडी, वरना कार, केटा कार व फोक्स कार को धारा 207 एमवी एक्ट में जप्त किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ जारी है। पकड़े गए युवक शुभम मान पुत्र रोहिताश मान जाति जाट उम्र 27 साल निवासी गोरिर थाना मैवाडा जिला झून्झूनु, पिन्टू सैनी पुत्र बालुराम सैनी जाति माली उम्र 25 साल निवासी सोंलगपुरा थाना छावनी जिला टोंक, राजवीर मीणा पुत्र नाथुराम मीणा जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी 80-433 पटेल मार्ग थाना शिप्रापथ मानसरोवर जयपुर,, अभिषेक पुत्र महावीर जाति गुर्जर उम्र 19 साल निवासी दहमीकलां थाना बगरु जिला जयपुर, रणवीर सिहं पुत्र ओमसिंह जाति राजपूत उम्र 25 सास निवासी वार्ड न. 07 जुगल महाराज का मौहल्ला बगरु थाना बगरु जिला जयपुर, दीपक गौरा पुत्र हरदायल गौरा जाति जाट उम्र 25 साल निवासी नन्द गांव पोस्ट धानक्या थाना बिन्दायका जिला जयपुर शहर, विकास बधाला पुत्र मदन लाल जाति जाट उम्र 20 साल निवासी झान्झरिया थाना बगरु जिला जयपुर शहर के रहने वाले हैं।