![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/10/IMG_20241017_191711000-jpg.avif)
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां कटला बाजार स्थित बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की दीवार के अटैच एक दशक तक खुला कचरा डिपो से कुछ माह पहले ही रहता मिली थी कि फिर से यहां पर कचरा फेंकना शुरू हो गया है। बताया जा रहा है कि आसपास की गंदगी यहां फेंकी जा रही है, तो कुछ पालिका की लापरवाही से यहां कचरा एकत्रित कर दिया जाता है। हालाकी सफाई कर्मियों द्वारा कचरे को यहां से रोजाना ही हटाया जाता है लेकिन तब तक यह पूरी गंदगी स्कूल के बाहर सड़क तक फेलती रहती है जहां पर आवारा जानवरों का भी जमावड़ा रहता है। इससे स्कूल का वातावरण भी शुद्ध नहीं रहता है। स्कूल के ठीक सामने ही यहां का सबसे बड़ा पुस्तकालय है जहां पर रोजाना स्टूडेंट अपना अध्ययन करने आते हैं। लोगों का कहना है कि पालिका को एसे इंतजाम करने चाहिए कि जो भी दोषी हो उसके विरुद्ध नगर पालिका नियमों के तहत जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई कर पाबंद किया जाना चाहिए अथवा इसमें जो भी दोषी हो उसके खिलाफ एक्शन लेना चाहिए ताकि सरकारी बिल्डिंग के बाहर कचरा इकट्ठा करने से रोका जा सके। दीपावली का सीजन नजदीक है ऐसे में बालिका को साफ सफाई व्यवस्था जग जोबन करने की दिशा में कोई प्रयास करती नहीं देखा जा रहा है तथा सफाई व्यवस्था भी पूरी तरह से संतोषजनक स्थिति में नहीं बताई जा रही है। जिम्मेदार पार्षद और जनप्रतिनिधि मूक दर्शक बने हुए हैं और मौसमी बीमारी के प्रकोप को देखते हुए भी सफाई व्यवस्था की दिशा में को ठोस प्रभावी कदम नहीं उठाने से पालिका की भूमिका पर सवाल भी उठ रहे हैं।