
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेशभर में इन दिनों डेगू ने विकराल रूप से पैर पसार रखे हैं जिसके कारण जयपुर समेत चारो तरफ अस्पताल बैड फुल देखे जा रहे हैं। इन दिनों डेगू के मरीजों के प्लेटरेट्स मिलना मुश्किल है।
शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से सरिता देवी मीणा जिसको डेगू से पीडित होने पर प्लेटरेट्स 18 हजार से कम होने पर मरीज की हालात नाजुक होने की जानकारी साझा की थी।
विधायक मनीष यादव की अपील पर चिमनपुरा काँलेज अध्यक्ष अनिल बुनकर ने चौमूं स्थित निजी ब्लड बैंक जाकर एसडीपी डोनेट कर मरीज को राहत प्रदान की।
एसडीपी के लिए मरीज के समान ब्लड ग्रुप के डोनर का चयन किया जाता है। उसी से 300 एमएल प्लेटलेट्स निकालकर मरीज को चढ़ाई जाती हैं। एक यूनिट चढ़ाने से मरीज में 50 हजार तक प्लेटलेट्स की रेंज बढ़ती है। एसडीपी डोनेट करने पर मरीज के परिजनो समेत विधायक मनीष यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।