
शैलेश माथुर
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां मुस्लिम भाइयों की ओर से लैलतुल कद्र मनाया गया। मस्जिदों में खुदा की इबादत की। सभी ने खुदा से अपने गुनाहों के लिए माफी मांगी। देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ की। इस मौके पर मस्जिदों में सजावट की गई। इस दौरान शाही मस्जिद इमाम चौक पेश इमाम सैफुल्लाह खान ने बताया कि रमज़ान माह की सबसे पवित्र रात लैलतुल कद्र जिन्हे शब् ए कद्र भी कहा जाता है। जितनी इबादत की जाए उतनी कम है। इस दौरान दरमियानी रात को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिदों में जागकर इबादत की। शबे कद्र के दिन रोज़े, इबादत, ज़कात और सदका (दान) देने का विशेष महत्व होने के कारण मुस्लिम भाइयों में उत्साह देखा गया।।इस दौरान शाही मस्जिद के इमाम सैफुल्लाह खान, व खारडा मस्जिद के वसीम खान, दरगाह के इमाम तथा शहर की विभिन्न मस्जिद के इमाम को माला व साफा पहनाकर नजराना पेश किया गया।