नबी शेर खान गौरी की पुण्यतिथि मनाई

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। हबीब खान लोहानी वेलफेयर सोसाइटी मनोहरपूर के सदस्य नबी शेर खान गौरी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण कर परिंडे लगाए गए। अब्दुल अज़ीज़ लोहांनी ने बताया कि नबिशेर खान गौरी चौमू के निवासी लाइनमैन इकरामुद्दीन खान गौरी के बड़े सपुत्र थे जो कि मनोहरपूर में अपने मौसा हबीब खान लोहांनी और मौसी आर बी लोहानी के घर पर अधिक रहते थे।
नबिशेर खान गौरी कर्तव्यनिष्ठ परिश्रमी ईमानदार दयालु तथा मिलनसार थे इनके सम्पर्क में जो भी आता था वो इनको सदैव याद रखता था यही कारण है वो आज भी सभी के यादों के झरोखे में जिंदा है। कुरानख्वानी करवा के फातेहा लगवाई गई और नबिशेर खान गौरी की मग़फ़िरत की दुआए की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *