
देवयानी तीर्थ स्थल परिक्रमा मार्ग व मंदिरों की सुरक्षा की गुहार
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। देवयानी विकास समिति की तरफ से विगत 3 वर्ष में अनेक दफा देवयानी तीर्थ स्थल परिक्रमा मार्ग से सांभर साल्ट की ओवरलोड नमक की ट्रोलियां को श्रद्धालुओं एवं राहगीरों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए इस मार्ग पर इन्हें प्रतिबंधित किए जाने की अपेक्षा रखते हुए उपखंड अधिकारी से किया गया अनुरोध आज भी पूरा नहीं हो सका है। अब इसके लिए फिर से यहां के श्रीगिरिधर गोपाल जी मंदिर पुजारी सर्वेश शुक्ला, बड़ के बालाजी मंदिर पुजारी विकास शर्मा की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी सुमन चौधरी को ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व पत्रों का हवाला देते हुए फिर से खुद की व श्रद्धालुओं की पीड़ा को उजागर किया है। इन्होंने एसडीएम सुमन को लिखित में बताया कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंदूओं के पवित्र देवयानी तीर्थ क्षेत्र को लेकर प्रशासन उतना गंभीर नही है जितना कि परिस्थितियों की मांग है। देवयानी तीर्थ परिकमा मार्ग पर श्रद्वालुओं की सुरक्षा को लेकर भारी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने के सम्बन्ध में, नमक का स्टोरेज हटाने व अन्य सुरक्षात्मक उपायों के सम्बन्ध में आज तक कोई प्रभावी प्रगति दिखाई नही दे रही है। संदर्भ अनुसार आपसे आग्रह है कि पर्यावरण की रक्षा, हिंदू धर्म के नागरिकों की धार्मिक भावनाओं, तीर्थ स्थल पर आने वाले श्रद्वालुओ के जान-माल की सुरक्षा, प्राचीन मंदिरों भवन के संरक्षण एवं देवमूर्तियों के परिरक्षण हेतु स्पीकिंग ऑर्डर जारी कर, आदेश की पालना सम्बन्धित से कडाई से करवाई जाए, पालना न करने वालो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। पुजारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपायुक्त देवस्थान विभाग राजस्थान उदयपुर द्वारा एसडीएम को भेजा गया पत्र, सुधांशु पंत, मुख्य सचिव द्वारा प्रशासनिक सुधार एवं विभाग के मार्फत जारी परिपत्र की प्रति, राजस्थान हाई कोर्ट के एक महत्वपूर्ण निर्णय की प्रति भी सुलभ संदर्भ हेतु ज्ञापन के साथ अटैच करके दी गई है ताकि मामला प्रशासन के अच्छी तरह से संज्ञान में आ सके। यहां लोगों से पूछा गया तो राष्ट्रदूत को बताया कि भाई साहब अनेक दफा तो हमने खुद ने देखा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली तेज गति से श्रद्धालुओं के नजदीक से होते हुए गुजर गई, कई श्रद्धालु तो दबते दबते बचे हैं। इनको तो तुरंत प्रभाव से ही बंद होना चाहिए।