
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के समीप शाहपुरा देवन रोड पर रेडियन्स पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने स्वच्छ भारत, पर्यावरण, डिजिटल इंडिया, व राष्ट्रप्रेम जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र बनाकर सभी को प्रभावित किया।
प्रतियोगिता तीन वर्गों—जूनियर, मिडिल और सीनियर—में आयोजित की गई। जूनियर वर्ग में रूही प्रथम, इशिका और वेदांशी द्वितीय, तथा हर्षिता तृतीय रही।
मिडिल वर्ग में परिधि व हेजल ने पहला, नंदीश व आयुष ने दूसरा, तथा साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में तन्वी व राजीव ने प्रथम, ईशांत व जान्हवी ने द्वितीय तथा शैलेश व तनिष्का ने तृतीय स्थान हासिल किया।
विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहे और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।