
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री कृष्ण विद्या मंदिर सीनियर सैकंडरी स्कूल, मनोहरपुर के होनहार छात्र आर्यन चौधरी पुत्र श्री राजेश कुमार ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा और निरंतर मेहनत के बल पर 69वीं राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट खेल में राज्य स्तर पर मेडल जीतकर मनोहरपुर का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।
आर्यन ने इससे पूर्व जिला स्तर की प्रतियोगिता में विजेता बनकर राज्य स्तर के लिए चयन प्राप्त किया था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आर्यन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
इस उपलब्धि में छात्र के नाना रामजीलाल चौधरी का विशेष सहयोग और प्रेरणा रही, जिन्होंने आर्यन को निरंतर प्रोत्साहित किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव ने आर्यन की इस उल्लेखनीय सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि “आर्यन ने अपने परिश्रम और खेल प्रतिभा से विद्यालय, परिवार और मनोहरपुर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। ऐसे विद्यार्थी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा हैं।” विद्यालय परिवार ने भी आर्यन को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l