
www.daylifenews.in
जयपुर। कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर (डॉ.) रिपुन्जय सिंह अपना दो साल का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण कर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से सेवा निवृत हुए। विदाई समारोह में कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने उनकी सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि बोर्ड की करीब 100 बोर्ड मीटिंग का हिसा रहे डा. रिपुन्जय सिंह को जो भी गोपनीय कार्य दिया गया वह इन्होंने बहुत ही विष्वसनीयता से उत्क्रृष्ट तरीके से सम्पन्न किया। यही कारण रहा कि इनके सहयोग सेसम्पन्न पटवारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अन्य भर्ती परीक्षाओं में एक भी पेपर लीक या अन्य अनियमितताऐं नहीं हुई।
प्रोफेसर (डॉ.) रिपुन्जय सिंह के राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में सदस्य के रूप में सफलता पूर्वक दो साल पूर्ण होने पर आज उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने कहा कि बोर्ड को नया रूप देने में डा. सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बोर्ड अध्यक्ष एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों ने सफलता पूर्वक उनका कार्यकाल पूर्ण होने पर उन्हें अपनी शुभकामनाऐं एवं बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर अध्यक्ष आलोक राज, सदस्य डा. रामंिसह मीणा, डा. सज्जन पोसवाल, सचिव, बी.सी.बधाल, नरेन्द्र कुमार जैन उप सचिव कार्मिक, तुलिका सैनी आर ए एस, विशेषाधिकारी श्रीमती आभा बेनीवाल, डा. गोपाल सिंह बोचल्या, हेमराज शर्मा सहायक शासन सचिव, अभिषेक सोनी व. लेखाधिकारी, घनष्याम शर्मा, सलाहकार परीक्षा, पी.एल. बैरवा सलाहकार नियम, के अलावा अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर प्रो.डा. रिपुन्जय सिंह ने उनके कार्य को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने में सहयोग देने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। एक सवाल के जबाब में उन्होने कहा कि भविष्य में वे गैर राजनीतिक संगठनों के मार्फत से जनसेवा के कार्य करते रहेंगे। (प्रेस-नोट)