
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अपैक्स युनिवर्सिटी, जयपुर की ओर से मिक्स्ड डबल इवैंट में राकेश निठारवाल ने जीता सिल्वर मेडल। अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय वुड बॉल चैंपियनशिप की मेजबानी में पारुल विश्वविद्यालय, गुजरात द्वारा 7 मार्च से 10 मार्च 2025 टूर्नामेंट आयोजन हुआ।
इस टूर्नामेंट में शाहपुरा (जयपुर) के गांव छारसा निवास राकेश निठारवाल S/O गणपत लाल निठारवाल नें भाग लिया जिसमें विजेता रहते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।
विजेता राकेश निठारवाल को सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर अपैक्स युनिवर्सिटी द्वार मुकेश सैनी (कोच) व सतीश पलसानिया पीटीआई ने सम्मानित करते हुए दी बधाई। यह जानकारी विद्युत कर्मचारी नेता सुरज्ञान निठारवाल ने देते हुए बताया कि सरपंच राधेश्याम शर्मा, कैलाश निठारवाल, फूलचंद निठारवाल,
चौथमल निठारवाल, काना राम निठारवाल, रमेश निठारवाल, तेजा राम जाट, मजदूर नेता अब्दुल अजीज लोहानी आदि ने ख़ुशी जाहिर की है।