विधायक की मांग पर नगरपालिका बनी खेजरोली

क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। कांग्रेस विधायक मनीष यादव की मांग पर ग्राम पंचायत खेजरोली को नगरपालिका में किया गया कमोन्नत। मुख्यमंत्री ने वित्त एंव विनोयोग विधेयक पर चर्चा के दौरान खेजरोली को नगरपालिका में कमोन्नत करनें की घोषणा की।
गौरतलब है कि क्षेत्रवासियों की लंबे समय से ग्राम पंचायत खेजरोली को नगरपालिका में कमोन्नत करनें की मांग चली आ रही थी। जिसकों लेकर क्षेत्रवासियों ने विधायक यादव को भी अवगत करवाया था।
विधायक यादव ने विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान अनुदान मांगों पर खेजरोली को नगरपालिका में कमोन्नत करनें के लिए सरकार का ध्यान आकर्षित किया था। उसकें बाद विधायक ने द्वितीय सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या दिनांक 18 जून 2024 को भी नगरपालिका की मांग की तथा अनुदान मांगों पर विस्तृत चर्चा के दौरान खेजरोली की आबादी बहुत अधिक तथा विकास को सुद्धढ करनें के लिए नगरपालिका की आवश्यकता जताई। उसके बाद तृतीय सत्र में पुनः विधायक ने प्रश्न दिनांक 9 जनवरी 2025 तथा स्वायत्त शासन की अनुदान मांगों पर प्रभावी पैरवी की। जिसकें फलस्वरूप मुख्यमंत्री ने वित्त एंव विनोयोग विधेयक पर चर्चा के दौरान नगरपालिका बनानें की घोषणा की।
खेजरोली क्षेत्रवासियों में नगरपालिका बनाये जाने पर खुशी की लहर है। क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *