
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। बिशनगढ़ के निवासी अध्यापक रामजीलाल यादव की सेवानिवृत्त होने पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व फोजी रामकरण यादव (जादिम) ने सेवानिवृत अध्यापक रामजीलाल यादव का साफा, माल्यार्पण व सम्मान पत्र भेंटकर सम्मान किया गया।
पूर्व फोजी रामकरण यादव (जादिम) ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले अपनी विशिष्ट पहचान बनाते हैं, व्यक्ति कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। वे हमेशा समाज के लोगों को एक नई दिशा प्रदान करते रहते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद समाज के प्रति एक नई जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। इस अवसर पर मास्टर साधू राम यादव सहित गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।