
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर एसडीएम सरिता चौधरी को व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गट्टानी, महासचिव बनवारी लाल सिंघानिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर समस्याओं की निराकरण के लिए अनुरोध किया। पदाधिकारियों ने एसडीएम को बताया कि नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उनको आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ता है। देवयानी छोटा बाजार तोड़ी गई सड़क 4 महीने से ठीक नहीं करवाई जा रही है जिसकी वजह से यहां के व्यापारियों व राहगीरों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। दीपावली के त्यौहार के अवसर पर मुख्य बाजारों में भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगाई जाए ताकि लोगों को बाजारों में खरीदारी करने में कोई दिक्कत ना हो और लोगों की सुरक्षा भी हो सके। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि सड़क को लेकर अभी तक नगर पालिका के स्तर से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है क्योंकि नगरपालिका ने मना कर दिया कि सड़क हमने नहीं तोड़ी है और 4 महीने से सड़क टूटी पड़ी है और पालिका यह जानते हुए भी अभी तक मोन क्यों है इससे साफ पता चलता है कि उनकी कहीं ना कहीं कोई मिलीभगत है। व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद एसडीएम ने उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।