वाहन चोर के कब्जे से मोटर साईकिलें की जब्त

जाफ़र लोहानी
daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आनन्द शर्मा (आईपीएस) जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 04.09.24 को परिवादी हरिराम पुत्र भैरुराम मीणा निवासी श्यामपुरा पालडी पुलिस थाना विराटनगर जिला कोटपुतली-बहरोड ने पुलिस थाना मनोहरपुर पर रिपोर्ट दर्ज करवायी की दिनाक 30.8. 2024 को मेरी मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस रंग काला नम्बर RJ 14 BU 4387 को टोल प्लाजा मनोहरपुर से कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। प्रकरण में मुल्जिम राकेश गुर्जर को गिरफ्तार कर पूर्व मे चोरी की 15 मोटरसाईकिलें जब्त की गई थी।
महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज जयपुर के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान को मध्यनजर रखते हुए प्रकरण में मुकेश चौधरी आरपीएस वृताधिकारी शाहपुरा के निकटतम सुपरविजन में श्री राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी मनोहरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आसूचना संकलन कर प्रकरण में वांछित मोटरसाईकिल चोर राकेश गुर्जर को प्रोडेक्सन वारन्ट पर प्राप्त किया जाकर मुल्जिम के कब्जे से बाद अनुसंधान चोरी की गई मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर RJ 14 BU 4387 व अन्य 02 मोटरसाईकिलें मुल्जिम की इतला पर धारा 106 BNSS में जब्त कर मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया है। मुल्जिम राकेश गुर्जर से अन्य वारदातो व साथियों के बारे में भी अनुसंधान किया जा रहा है। मुल्जिम के कब्जे से अब तक चोरी की कुल 18 मोटरसाईकिलें बरामद की जा चुकी है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्त : राकेश गुर्जर पुत्र फता राम गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी जौधूला उपला थाना विराटनगर जिला कोटपूतली-बहरोड़।
बरामदगीः मोटर साईकिल स्पेलण्डर प्लस नम्बर RJ 14 BU 4387 प्रकरण में जब्त व अन्य 02 मोटरसाईकिलें मुल्जिम की इतला पर धारा 106 BNSS मे जब्त की गयी है।
पुलिस टीम : राजेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी, लीलाधर हैड कानि 389, सुरज्ञान कानि 1721, दारा सिंह कानि 2380, नीरज कानि 2369

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *