तेज गेंदबाजी की बेंच स्ट्रेंथ पर रोहित शर्मा:
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चोट से बचे रहें. इसके लिए अब उन्होंने बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत करने की बात कही खासकर फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट को. ताकि अगर कोई पेसर (तेज गेंदबाज) अंतिम समय में भी प्लेइंग 11 में शामिल होने के लिए तैयार हो, ऐसे आठ या नौ खिलाड़
रोहित ने बेंगलुरू में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर 15 अक्टूबर को कहा- हम एक बेंच स्ट्रेंथ बनाना चाहते हैं, जहां कल अगर किसी को कुछ हो जाए, तो हमें चिंता न हो, या कुछ सदस्यों पर टीम अधिक निर्भर होना सही नहीं है, हम एक ही समय में फ्यूचर की ओर देखना चाहते हैं, हम चाह रहे हैं कि हैं कि हमें सही खिलाड़ी मिले.
रोहित ने कहा- हम ऐसे खिलाड़ियों का बनाना चाहते हैं जो चोटिल होने पर भी तुरंत आगे आकर दूसरे की भूमिका में फिट हो सकें. यह तीन या चार ऑप्शन की बात नही है. हम ऐसा करने की कोशिश करना चाहते हैं, आप जानते हैं, जब बल्लेबाजी की बात आती है, तो बहुत सारे विकल्प होते हैं. हम गेंदबाजों के साथ भी ऐसा ही करना चाहते हैं.