
इंग्लैंड के खिलाफ करिश्माई जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज ने भी टॉप 4 में जगह बना ली है। वेस्टइंडीज का सामना न्यूजीलैंड से होगा।
महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार यूएई में किया जा रहा है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है। ग्रुप ए से दो टीमों ने सेमीफाइनल में पहले ही अपनी जगह बना ली थी। इसी बीच ग्रुप बी से भी एक टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह टीम साउथ अफ्रीका की महिला टीम है। साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड कप मैच के बीच सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने इस बार वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम है। इससे पहले ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई है। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि साउथ अफ्रीका अपना सेमीफाइनल मैच किस टीम से खेलेगी।