
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर की नगर पालिका में कार्यरत सफाई ठेकेदार को पिछले 4 माह से बकाया भुगतान नहीं किया जा रहा है जिसके चलते सफाई कर्मचारियों को वेतन मिलना बंद हो गया है।जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। और वह एक बार फिर से हड़ताल पर लौट सकते है।
जानकारी के अनुसार नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार शर्मा का स्थानांतरण होने के बाद तहसीलदार नीलम राज को नगर पालिका का कार्यकाल सोपा गया था। तहसीलदार ने पदभार ग्रहण कर लिया था जिसके बावजूद सफाई ठेकेदार को बकाया बिलो का भुगतान नहीं किया जा रहा है।ठेकेदार कृष्ण कुमार चौधरी ने बताया कि उसका 4 माह का जेसीबी का करीब 8 लाख रुपए तथा सफाई कर्मचारियों का तीन माह का वेतन 18 लाख रुपए बकाया चल रहा है इसके बारे में कई बार अवगत करवाने के बाद भी बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे सफाई ठेकेदार को कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल हो रहा है उसने बताया कि दीपावली की सजावट दीपावली पर उसके द्वारा की गई सजावट की बिलों का भी भुगतान नहीं किया गया।इसको लेकर बिलों के भुगतान के संबंध में जब भी तहसीलदार से बात की जाती है वह वह बिलों का भुगतान करने के लिए असमर्थता जताते हैं।सफाई कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने से उन्होंने ठेकेदार को कार्य का बहिष्कार कर धरना देने की चेतावनी भी दी है।
यदि सफाई कर्मचारी कार्य का बहिष्कार कर धरना देते हैं तो एक बार फिर से सफाई व्यवस्था ठप हो जाएगी।ओर जगह जगह कचरे के ढेर लग जाएंगे।नालिया चौक हो जाएगी।
क्या कहते है कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी
नीलम राज कहना है कि सफाई कर्मचारियों के द्वारा प्रत्येक वार्डो में सफाई का सत्यापन करने के बाद ही भुगतान किया जाएगा।
क्या कहती हैं पालिका अध्यक्ष
सुनीता प्रजापत का कहना है कि सफाई ठेकेदार को बकाया भुगतान के लिए कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी को अवगत करवा दिया गया है।उनके द्वारा भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा इसकी जानकारी नहीं है।