
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। आध्यात्मिक गुरु श्री शिव कृपानंद स्वामी समर्पण ध्यान केंद्र के स्थानीय साधकों के एक दल ने रविवार को समर्पण ध्यान केंद्र अरड़का (किशनगढ़) मैं सामूहिक ध्यान शिविर में भाग लिया। साधु कोनी मंगल मूर्ति के समक्ष ध्यान कर सभी के लिए परमात्मा से आध्यात्मिक सर्वांगीण उन्नति हेतु प्रार्थना की। केंद्र के प्रबंधक से करीब आधा घंटा आध्यात्मिक चर्चा कर कॉन्सेप्ट क्लियर किए। निशुल्क ध्यान योग शिविर में आने वाले साधकों ने ध्यान कर इस दौरान अपनी अनुभूति को भी साझा किया। सांभर ध्यान केंद्र के प्रमुख कैप्टन डॉ ज्ञान प्रकाश दायमा के सानिध्य में नारी शक्ति ने भी इसमें भाग लिया। ध्यान योग शिविर में सैकड़ो की तादाद में साधकों ने इसमें उत्साह के साथ भाग लिया तथा केंद्र पर गुरु निमित्त सेवा कर योगदान दिया। इसके पश्चात साधकों के दल ने ब्रह्मा मंदिर व पुष्कर सरोवर के दर्शन किए तथा ब्रह्मा मंदिर में इस दौरान सभी साधकों ने परमात्मा से प्रार्थना कर सर्वांगीण उन्नति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर साधक विनोद दुलारिया, रवि सांभरिया, सुनील सांभरिया, अमित माथुर, पूर्व पार्षद नीतू सांभरिया सहित अनेक साधकों ने आध्यात्मिक शिविर में भाग लिया।