सर्वसमाज सामूहिक विवाह सम्मेलन भामाशाहों ने किया सहयोग

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के डॉ.अम्बेडकर पार्क में श्री रामनाथ अलग सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 9 वें सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें सेकडों लोगो की मौजूदगी में 5 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर जिंदगी के हमसफर बने।
कार्यक्रम हरिओम दास महाराज के सानिध्य,मुख्य अतिथि कनाडा निवासी अनिल कुमार अलग,सुमंगला देवी,भाजपा नेता उपेन यादव,डीवाईएसपी सोनचंद लाडना,सौदागर कांदेला,भामाशाह भैरू हुल्डा एवं प्रदेशाध्यक्ष रामावतार वर्मा की अध्यक्षता में हुआ।
पूर्व प्रधान नंदलाल गोठवाल,अर्जुन मोहनपुरिया, हेतराम बुनकर,महेंद्र मांडिया,रविश कुमार अलग,दानवीर जेवरिया विशिष्ट अतिथि रहे। भामाशाहों ने समारोह में दिल खोलकर वर वधु को उपहार भेंट किए। कार्यक्रम में शामिल नव दंपत्तियों को समिति द्वारा गृह उपयोगी सामान, जेवर,कपडे आदि भेंट किए। सम्मेलन में जयपुर,बहरोड़,अलवर,सीकर से मनोहरपुर आकर वर-वधुओं ने सात फेरे लिए। मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता डॉ पूरणमल बुनकर ने किया।
समिति अध्यक्ष रामवतार वर्मा, कल्याण सहाय बुडगाया,मालीराम वैद्य आदि ने बताया कि सुबह 11 बजे टोल टैक्स से बारात गाजे बाजे के साथ डॉ.अम्बेडकर पार्क कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां पर तोरण व वरमाला,पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न हुए। आयोजकों ने विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज बंधुओं,भामाशाहों, कार्यकर्ताओं व समिति पदाधिकारियों का आभार जताया। अतिथियों,भामाशाहों का साफा, माल्यार्पण व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नव दंपत्तियों को खोरी परमानंदजी महाराज मंदिर के महंत हरि ओम दास जी महाराज सहित अतिथियों ने आशीर्वाद देकर सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर मक्खन लाल, रामवतार बुनकर,रामसहाय सिहोडिया,कृष्ण कुमार, सुरेश कुमार,सुनील रागेंरा,डॉ.राजेश कुमार,अशोक नैनावत,लीलाधर बुडगांया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में समिति द्वारा विवाह प्रमाणपत्र भी भेंट किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *