
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर में सामाजिक कार्यों में अग्रणीय और तेजी से उभरती हुई संस्था निस्वार्थ फाउंडेशन द्वारा गरीब परिवार के बच्चों के लिए संचालित संस्था श्री ओम बन्ना शिक्षण संस्थान में 51000 रु की राशि भेंट की गई। संस्था एडमिन रेवंत सिंह जो की सीकर के सेवद बड़ी निवासी है उन्होंने कहा कि ये शिक्षण संस्थान सर्व समाज के बच्चों के लिए है जिस में बच्चे निःशुल्क शिक्षा प्राप्त कर सकते है इस में मुख्य सहयोगी केप सा राठौड़ नंदू सिंह ओडिंट तेजपाल सिंह जोधा व नवीन घई दिल्ली कैलास सिंह बरसिंहपूरा रहे ।ओम बन्ना टाइगर फोर्स के माधो सिंह उदट द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया इस में महेंद्र सिंह उपस्थित रहे। संस्था एडमिन के अनुसार निस्वार्थ फाउंडेशन लगातार हर महीने जरूरमंद परिवार की मदद कर रही है महिलाओं के स्वरोजगार के लिए बच्चियों के विवाह गौसेवा में जैसा भी पीड़ित परिवार को सहायता की जरूरत होती है उसे पहुंचाई जाती है। संस्था के कुछ सदस्य विदेश में भी रहते है जो समय समय पे सहयोग करते है। किसी भी तरह की मदद करने से, चाहे वह बड़ी हो या छोटी, आपको खुशी और संतुष्टि मिलेगी।