
चन्द्र शेखर शर्मा ‘चन्द्रेश’
पत्रकार, साहित्यकार
www.daylifenews.in
जयपुर। कुछ समय से भारत सरकार द्वारा कोरोना की आड़ लेकर वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली रेल यात्रा कंसेशन को रद्द कर दिया गया था। यह सुविधा रद्द करने की प्रक्रिया एक गलत कृत्य रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेल मंत्री को गुमराह करने के कारण हुआ।
वृद्धावस्था के व्यक्ति के लिए जहां सरकार निशुल्क तीर्थ यात्रा योजना संचालित कर रही है वहीं पर उनकी इस प्रकार की सुविधा जो कि संसद के द्वारा पारित करके उन्हें प्राप्त हुई, उसके लिए न जाने कितने ज्ञापन और कितने आंदोलन हुए होंगे, इसकी कल्पना करना भी कठिन है।
एक ओर सरकार जहां वृद्ध व्यक्तियों की के लिए बैंकों में ब्याज दर अधिक प्रदान करती है और उनकी सुविधा के लिए नए-नए आयाम स्थापित करती है और दूसरी ओर उनकी जायज कंसेशन की चली आ रही सुविधा को बेवजह रद्द कर दिया था। यह एक गंभीर सेवा दोष भारत सरकार ने किया था। अत: भारत सरकार को इस ओर ध्यान देकर इस सेवा को पुनः बहाल करना चाहिए ।
जयपुर जिला के फुलेरा स्थित कंज्यूमंर्स एक्शन एण्ड प्रोटेक्शन सोसायटी के अध्यक्ष विजेन्द्र प्रकाश हलचल और जगतपुरा रेल विकास समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और जयपुर की सांसद मंजू शर्मा से रेल कंसेशन पुनः शुरू करने का अनुरोध किया है।
उन्होने पत्र में उल्लेख किया है कि बुजुर्ग व्यक्ति के पुत्र एवं पुत्री आज कल गांव से पलायन कर शहरों में रहने लगे हैं। यदि किसी का बुजुर्ग का कभी मन नहीं लगे तो वह किराया कम होने पर कभी मिलने तो जा सकता है। यह एक समाज कल्याण का मुख्य मुद्धा है। जबकि बस सेवाओं में कंसेशन कि सुविधा चल रही है। सरकार इस ओर ध्यान देकर बुजुर्गों की इच्छा जरूर पूरी करे ।