
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। लगातार 80 दिन बीत जाने के बाद भी शाहपुरा पुलिया का कार्य अधूरा पड़ा है। यह पुलिया क्षेत्र की जीवन रेखा है, जिसकी देरी से हजारों लोगों को रोजाना भारी यातायात जाम, धूल-मिट्टी और दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
ऑल इंडिया किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिगराज सिंह शाहपुरा ने इस गंभीर लापरवाही पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) और संबंधित ठेकेदार कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा—
“जनता को झूठे वादों से भरमाना बंद करें। अगर 80 दिन में काम पूरा नहीं हो सका तो NHAI और प्रशासन जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। किसानों, व्यापारियों और आम नागरिकों की तकलीफों का जिम्मेदार आखिर कौन है?”
उन्होंने कहा कि इस पुलिया के कारण ट्रैफिक जाम, प्रदूषण और दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। स्थानीय प्रशासन और NHAI के अधिकारियों की निष्क्रियता से लोगों में आक्रोश है।
दिगराज सिंह शाहपुरा ने चेतावनी दी है कि—
“यदि शीघ्र ही पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया तो किसान कांग्रेस जनआंदोलन के माध्यम से जनता की आवाज को सड़कों पर लेकर उतरेगी। अब जनता जवाब चाहती है — जिम्मेदारी कौन लेगा?