रास्ते में आ रहे ठेले वालों को दूसरी जगह शिफ्ट किया

उप जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों व रोगी वाहन की आवाजाही में होगी आसानी
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील।
यहां उप-जिला अस्पताल के सामने भारी वाहनों का जमावड़ा एवं पांचबत्ती चौराहे के आसपास खड़े होने वाले ठेले वालों की वजह से रोगी वाहन (एम्बुलेंस) व अन्य वाहनों के निकलने की दिक्कत को ध्यान में रखते हुए पालिका प्रशासन ने सोमवार शाम 6:30 बजे के करीब थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव व पुलिस बल की मौजूदगी में ईओ छगन लाल यादव ने सफाई निरीक्षक विनोद पारीक को निर्देश देकर मौके से इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया। इस दौरान चौराहे के नजदीक ही विद्युत ट्रांसफार्मर के पास बैठने वाले फुटपाथी दुकानदारों को भी यहां से हटाने के निर्देश दिए। इन्हें इनका रोजगार करने हेतु इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने की व्यवस्था भी पालिका द्वारा की जा रही है, इसके लिए जगह चिन्हित करने हेतु उन्हें स्थान भी बता दिया गया है। सुलभ शौचालय के बाहर खड़े होने वाले सब्जी व फल वाले के ठेलों को भी यहां से हटा दिया गया है। ईओ यादव ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक शौचालय के बाहर कोई वाहन पार्किंग ना हो इसके लिए वहां पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाएं, पालिका के सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी के लिए भी यही से तैनात किए हेतु स्थान निर्धारित किया जाए ताकि दोबारा कोई अतिक्रमण न कर सके, यदि फिर भी कोई अतिक्रमण की गुस्ताखी करेगा तो नगर पालिका एक्ट के तहत उसे पर जुर्माना लगाया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ ने अध्यक्ष से भी रिक्वेस्ट की लेकिन जनहित को ध्यान में रखते हुए इसका फैसला पालिका प्रशासन पर छोड़ा तथा अध्यक्ष के सुझाव पर उन्हें रोजगार में बाधा उत्पन्न ना हो इसके लिए सहानुभूति दिखाते हुए सभी को एक साथ एक ही जगह पर अपना अपना ठेला लगाने के लिए कहा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *