
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के समीप गठवाड़ी ग्राम के घाटी धाम पर ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री अन्नदाता महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 1008 बाबूराम दास महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ श्री सीताराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। महायज्ञ के आचार्य पण्डित द्वारका प्रसाद लाटा ने बताया कि प्रातः10:00 बजे कलश यात्रा से पूर्व विधिवत दसविधि स्नान जलमातृका, पूजन ,हवन आदि करवाकर कलश यात्रा प्रारंभ हुई। कलशयात्रा में माताए अपने सिर पर मंगल कलश रखकर मंगल गीत गाती हुई चल रही थी।कलश यात्रा श्री सीताराम मन्दिर घाटी धाम पर पहुँची। पण्डित राजनारायण पांडेय ने बताया की यज्ञ मण्डप के बाहर 12 बजे से पंचांग पूजन,नान्दी श्राद्ध,पुण्यवाचन आदि पूजन अर्चन यजमानों से करवाकर। यज्ञ मण्डप प्रवेश करवाया। मातादीन शर्मा, सीताराम शर्मा ने बताया कि यज्ञ कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन रामायण पाठ ,रामनाम जप ,संगीतमय रामधुनी आदि होंगे।महेश भारद्वाज, हरिनारायण शर्मा ने बताया कि नित्य रामलीला का मंचन, भंडारे का आयोजन होगा।