
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे निवासी किन्नर सिमरन बाई ने एक अनोखी पहल की है, जिससे उन्हें क्षेत्र में वाहवाही मिल रही है। उन्होंने अचरोल के कुम्हारों का मोहल्ला निवासी बिना मां-बाप की दो गरीब बेटियों की धूमधाम से शादी करवाई।
वही आमतौर पर किन्नर लोग शादी-विवाह में बधाइयां देने पहुंचते हैं। लेकिन उन्हें समाज में हमेशा हक, अधिकार और सम्मान नहीं मिलता है। मनोहरपुर में एक किन्नर ने समाज को आईना दिखाते हुए ऐसी मिसाल पेश की, जिसकी चारों ओर तारीफें हो रही हैं। दरअसल, यहां एक किन्नर ने गरीब की बेटी की धूमधाम से शादी करवाई. यही नहीं, शादी में लाखों रुपये खर्च किए गए और हर सामान देकर बेटी को विदा किया गया।
मनोहरपुर में गद्दी नशीन सिमरन बाई ने बताया कि इन बेटियों के सिर से इनके माता-पिता का साया उठ चुका है।
इन लड़कियों के पापा कालूराम कुमार की मृत्यु 2013 में हो चुकी हैं इसके बाद ही इनकी माता कमली देवी अपने पति के मृत्यु के बाद छोटा मोटा काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती थी।इनके चार बच्चे हैं जिसमें चार बैठी ओर एक बेटा है। जिसमें से दो बेटियों की ओर एक बेटे की शादी पहले हो चुकी हैं।इसके बाद ही इनकी माता की मृत्यु 2016 हो गई थी। वही मनोहरपुर गद्दी नशीन सिमरन बाई ने इन दो बेटियों का शादी करवाने का खर्चा उठाया। ओर इन दोनों बहन बड़ी अनीता प्रजापत और छोटी लड़की किट्टू प्रजापत का धूमधाम से शादी कराई।
सिमरन बाई ने इन दोनों बहिनों की शादी का जिम्मा उठाया। अनीता प्रजापत और छोटी बेटी लड़की किट्टू प्रजापत की शादी में शामिल होने वाले बाराती, घराती और अन्य सभी मेहमानों के भोजन का इंतजाम, दहेज के रूप में दिया जाने वाला जरूरत का सामान, जेवरात, रुपए सहित अन्य सभी चीजों की व्यवस्था सिमरन बाई ने की है।
इस शादी के आयोजन में सिमरन बाई ने अपनी दयालुता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को दर्शाया है। उनकी इस पहल की क्षेत्र में वाहवाही हो रही है और लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।