
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर थाना क्षेत्र के टोंकी धाम रामसिंहपुरा अरावली की पहाड़ियों में स्थित श्री श्री 1008 श्री ज्वाला माता जी के मन्दिर पर चैत्र माह के प्रथम नवरात्री के दिन माता जी के मन्दिर परिसर में मेले व भंडारे विशाल का आयोजन किया गया जिस में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने माता जी के द्वारा पर पहुंच कर माता ज्वाला का आशीर्वाद लिया और इस दौरान श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ली मेले में लगी दुकानों पर महिलाओं ने जमकर खरीददारी की।
भक्त मूलचंद बावरिया ने बताया कि यह मंदिर अरावली के पहाड़ियों पाण्डव काल के समय का लगभग पिछले 750 वर्ष पुराना बताया जाता है इस समय के दौरान कई हिन्दू समुदाय के लोगों ने इस देवी की सेवा पूजा की है अब इस ज्वाला माता की मंदिर पर पिछले पिछले 108 वर्षों से बावरिया परिवार के रामसिंहपुरा पिठाटी निवासी मुख्य भगत स्वर्गीय श्री शेराराम उनके पुत्र श्री कमल भगत व उनके सुपोत्र मूलचंद बावरिया इस मंदिर पर पिछले 108 वर्षों से विधि विधान से सेवा पूजा कर रहे हैं।
भक्त मूलचंद ने बताया कि माता ज्वालामुखी ने उनको स्वप्न में आकर साक्षात दर्शन दिया और कहा कि आगामी समय में मेरी गद्दी पर भक्त रहोगे ओर मंदिर पर आए भक्त श्रद्धालुओं के संकटों का निवारण करोगे मैं यह आपको अपना असीम आशीर्वाद और वचन देती हूं इस चैत्र नवरात्रि के प्रथम नवरात्रि पर मेरे मेले और विशाल भंडारे का आयोजन करोगे इसके पश्चात भक्त मूलचंद ने अपने परिवार और अपने गांव के समस्त गांव के लोगों को इस बारे में बताया तो इसमें सभी स्थानीय ग्राम वासियों ने सहमति जताई जिसको लेकर चैत्र मास के प्रथम नवरात्रि पर टोंकी वाली माता ज्वालामुखी जी के मंदिर पर मेले व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस मेले में भजन गायक गिर्राज लालवाडी व डांसर मुस्कान माना गुजरी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही जिस दौरान स्थानीय सरपंच किशोर प्रजापत बडोदिया सरपंच दाताराम गुर्जर दूडाराम पोसवाल वार्ड नंबर 19 से पार्षद पिंकी देवी व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार बिदावत विकाश वार्ड 18 महेश सोलंकी पंच राजू नायक हरफूल नायक अजय बहरोड़ मंदिर समिति के अध्यक्ष फूलचंद रावत कार्यकर्ता कमलेश कृष्ण इंद्राज विजेंद्र पोसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे।