श्री श्री 1008 श्री किशनदास महाराज का विशाल मेला 26 अप्रेल को

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। श्री श्री 1008 श्री दाऊ जी महाराज,श्री श्री श्रीजी महाराज, श्री श्री 1008 महात्मा श्री किशनदास जी महाराज का विशाल मेला व भंडारा 26 अप्रेल शनिवार को स्थान जोहड़ा धाम ग्राम छारसा में भरेगा। इससे पूर्व 25 अप्रेल शुक्रवार को प्रातः 9 बजे खोरा आश्रम से ध्वजा यात्रा प्रारंभ होकर जोहड़ा धाम में पहुचेगी व रात्रि को रात्रि जागरण, सत्संग, भजन, कीर्तन आदि होंगे।
शनिवार 26 अप्रेल को मेला लगेगा भंडारा व सत्संग होगा। यह मेला श्री श्री 1008 श्री किशनदास जी महाराज मेला कमेटी के संरक्षक श्री श्री 1008 श्री ऋषिकेश द्वारा चार्य पीठाधीश्वर जगत गुरु श्री छबीले शरण देवा चार्य जी महाराज (श्री छित्तर दास जी) जोहड़ा धाम छारसा के सानिध्य में लगेगा। यह जानकारी प्रकाश कपुरिया व महेश कपुरिया ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *