सांभर में जलदाय विभाग की कार्य प्रणाली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन

एसडीएम ने अधिकारियों को नियमों में काम करने के दिए निर्देश
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। किसी को पेयजल का कनेक्शन लेना हो और कोई कमी रह जाए तो विभाग नियमों का हवाला देकर फाइल बंद कर देता है लेकिन जब विवाग खुद ही नियमों की धज्जियां उड़ा कर बिना स्वीकृति के ही पेयजल लाइन डालने पर उतारू हो जाए शायद ऐसा उदाहरण बहुत कम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला सांभर की पुरानी देवयानी रोड स्थित छोटा बाजार का है, जहां कुछ प्रभावशाली लोगों को लाभ देने के लिए विभाग लगातार चार महीने से पेजजल लाइन बिछाने पर आमादा है। विगत कुछ रोज पहले ही जब उसका जबरदस्त विरोध हुआ तो कनिष्ठ अभियंता ओपी वर्मा ने वार्ड के लोगों को विश्वास दिलाया था कि पेयजल लाइन नहीं बिछाई जाएगी लेकिन आज विभाग इन लोगों के साथ विश्वासघात कर जब गुपचुप तरीके से पेयजल लाइन बिछाने के लिए नगर पालिका की मदद से जेसीबी मंगवा ली गई, कुछ महिलाओं को विभाग के इशारे पर मौके पर भेजा जाना बताया गया।

पार्षद पति टीकमचंद कुमावत ने बताया कि विरोध करने पर योजना बनाई जा रही थी की राज कार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज करवा कर इन लोगों को पीछे कर दिया जाएगा और फिर उनका काम सहज हो जाएगा। पार्षद पति टीकमचंद कुमावत, पार्षद शकील को जैसे ही भनक लगी तो उन्होंने नजाकत को समझते हुए दोनों वार्डों के लोगों को जिनमें महिलाएं थी को मौके पर बुला लिया गया तथा विभाग के कार्य प्रणाली का विरोध प्रदर्शन करते हुए जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय में घेराव कर लिया। इस मौके पर सहायक अभियंता दयाराम, कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश वर्मा भी मौजूद रहे। अधिशाषी अभियंता गोपीचंद वर्मा यह जानते हुए की पेज लाइन गलत तरीके से बिछाई जाएगी, इसके बावजूद वे प्रदर्शन में आए लोगों को ही समझाने की कोशिश करते रहे कि केवल लाइन बिछाएंगे कनेक्शन नहीं करेंगे।

इस पर गुस्सा और ज्यादा बढ़ गया और अंत में विभाग को पेयजल लाइन बिछाने की योजना को फिर तीसरी दफा कैंसिल करना पड़ा। इसके बाद दोनों पार्षदों के नेतृत्व में यहां से शिष्टमंडल एसडीएम से मुलाकात की तो एसडीएम ने विभाग के दोनों अधिकारियों को बुला लिया और उन्हें नियम विरुद्ध पेयजल लाइन नहीं बिछाने के लिए अपने स्तर से नियमों का पाठ पढ़ाया और विभाग को नियमों के तहत ही कार्य करने के निर्देश प्रदान किए। पार्षद पति टीकमचंद कुमावत ने बताया कि विरोध इसलिए किया जा रहा है कि कुछ लोगों को फायदा देने के लिए वार्ड 20, 21, 22, 23 के सैकड़ो परिवारों की पेज लाइन का सिस्टम बिगड़ जाएगा और उनके साथ घोर कुठारागत होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *