
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पीएम श्री दरबार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांभर में विभागीय निर्देशानुसार सोमवार को कैरियर मेले का आयोजन किया गया | इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में खुद की खास पहचान रखने वाले बुद्धिजीवियों ने भी कैरियर मेले के आयोजन के दौरान विद्यार्थियों के द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण कर उनके हुनर की हौसला अफजाई की। इस मौके पर राजकीय शाकंबर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कैप्टन डॉ ज्ञान प्रकाश दायमा ने कहा कि इससे बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आती है तथा उनकी किन चीजों में अभिरुचि है, उसका भी पता चलता है। करियर मेला विद्यार्थियों के लिए खास महत्व रखता है। इसके सफल संचालन के लिए प्रिंसिपल टीकमचंद मालाकार व उनकी समस्त टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सांभर साल्ट के जनरल मैनेजर विंग कमांडर सतीश चौथनकर, कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंट योगेश शर्मा, मास्टर ट्रेनर प्रियंका पिंगोलिया ने भाग लिया। सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की स्टाल एवं व्यवसाय से जुड़े हुए स्टार्टअप स्टॉल लगाकर अपनी अभिरुचि का परिचय दिया। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव एवं उपलब्धियों के बारे में विद्यार्थियों को अवगत करवाया तथा साथ ही विद्यार्थियों को उनके भविष्य हेतु मार्ग निर्देशित किया। अंत में प्रधानाचार्य मालाकार द्वारा सभी वक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित कर विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए चार्ट, मॉडल, पोस्टर का निरीक्षण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।