
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार डोर स्टेप प्री-काउंसलिंग शिविर के साथ रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार नालसा मेगा विधिक सेवा शिविर कार्यक्रम का सफल आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक (एडीआर सेंटर) में माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टोंक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अय्यूब खान द्वारा शिविर में उपस्थित जिले के निवासियों को संबोधित किया कि शिविर का उद्देश्य बड़े मुकदमों को दर्ज करने में धन व समय बहुत खर्च होता है। जिन लोगों के पारिवारिक मुकदमे, भरण-पोषण, महिला हिंसा, बंटवारों के मुकदमे, अथवा सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, सरकारी इलाज नहीं मिल रहा है इत्यादि, इस प्रकार की समस्याओं के निराकरण हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजित की जा रही है जो 22 दिसंबर, 2024 को है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसमें यदि आप उपस्थितों के रिश्तेदार, पड़ोसी और कोई अन्य जानकार हैं उन सभी को इसके बारे में अधिक से अधिक बताएं। जिनका आपस में राजिनामे से निस्तारण किया जा सकता है। सचिव महोदय द्वारा उपस्थित आमजन को राष्ट्रीय लोक अदालत में किए जाने वाले राजीनामा कार्यवाही के बारे में एवं पक्षकारान को कार्यवाही प्रकरणों का निस्तारण आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाए जाने के लिए प्रेरित किया व विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में, निःशुल्क विधिक सहायता, बाल विवाह निषेध अभियान आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान कराइंर्। अपर जिला कलेक्टर द्वारा प्रशासन द्वारा दिए जा रही योजनाओं एवं लोक अदालत की महत्ता बताई।
शिविर में जिले से उपस्थित लाभांवितों लाभार्थियों को कृषि विभाग से कृषि यंत्र, राजस्थान पथ परिवहन निगम, से रियायती यात्रा पास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संयुक्त सहायता योजना श्रवण यंत्र प्रदान किए गए।
शिविर में उपस्थित विशिष्ट न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधि.), मधुसूदन शर्मा, विशिष्ट न्यायाधीश एससी एसटी कोर्ट, दीपेंद्र माथुर, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, महावीर महावर, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कमल किशोर सोनी, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट, टोंक (संख्या- 01) निधि शर्मा, वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य मजिस्ट्रेट, टोंक (संख्या- 02) गजपाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, टोंक रामरतन सौकंरिया उपस्थित रहे। मंच संचालन रमेश शर्मा, चीफ एलएडीसी द्वारा किया गया।
शिविर में आमजन, पक्षकारान, अधिवक्तागण एवं एडीआर कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे। विभिन्न राजकीय विभागों की स्टॉल लगाई गई, जिसमें निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया व कृषि विभाग की योजनाओं आदि से लाभान्वित किया गया एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, पीएचईडी विभाग, राजस्थान राज्य पथ परिवहन जिला टोंक द्वारा शिविर में भाग लिया गया।