
इन्वर्टर बैट्रियां (कीमत करीबन 4 लाख 50 हजार रूपये) की बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पुलिस ने तांबा वायर, तांबा स्क्रेप वह बैटरी बैटृयां चोरी करने वाली गेंग का पर्दा फाश कर चोरी किया गया माल भी बरामद किया है1 एसपी आनंद प्रकाश शर्मा ने बताया कि परिवादी शेख मोहम्मद उमर व सावर मल कुमावत निवासीगण रेनवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 17 मार्च की रात्रि को मालावत बैट्री हाउस चौमू रोड कस्बा रेनवाल में अज्ञात चोर दुकान का शटर तोड़कर इन्वर्टर बैट्रीयां, सीसीटीवी डीवीआर मशीन चुराकर ले गये एवं कस्बा रेनवाल के बाग के बालाजी के स्थित गणेश इलेक्ट्रोनिक्स वर्क्स का शटर तोड़कर लगभग 01 क्विंटल ताम्बा वायर, ताम्बा स्क्रैप चुराकर ले गये। आदि पर थाना रेनवाल पर अभियोग दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए चोरी की वारदातों का खुलासा करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जयपुर गामीण रजनीश पूनियाँ के निर्देशन में वृत्ताधिकारी जोबनेर प्रियंका वैष्णव आरपीएस के सुपरवीजन में तथा थानाधिकारी रेनवाल देवेन्द्र चावला, थानाधिकारी जोबनेर सुहैल व जिला डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा नकबजनी की घटना में लिप्त गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की मास्टर माइण्ड लक्ष्मा बावरिया तथा आरोपी पूरण उर्फ फल्या बावरिया को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। घटना में प्रयुक्त वाहन हुण्डई क्रेटा कार व रैकी में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को भी जप्त किया गया है। पुलिस टीम द्वारा चुराया गया सामान ताम्बा वायर, ताम्बा स्क्रैप व बैट्रियाँ को किया बरामद कर चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी पोमी खटीक को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की तो सीकर, डीडवाना कुचामन, रेनवाल, में चोरी की वारदातें करना स्वीकार किया है। आरोपिया लक्ष्मा बावरिया के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी नकबजनी के 10 प्रकरण दर्ज हैं। प्रकरण में अन्य शेष आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है।