घाटी धाम में रामलीला रासलीला का भी हो रहा आयोजन

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर कस्बे के समीप गठवाड़ी घाटी धाम में चल रहे ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री अन्नदाता महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री श्री 1008 श्री बाबूराम दास महाराज के सानिध्य एंव महायज्ञ के आचार्य वैदिक भूषण पण्डित द्वारका प्रसाद लाटा के आचार्यत्व में श्री सीताराम महायज्ञ के चतुर्थ दिवस तक 37 लाख 12 हजार 8 सौ 96 आहुति यजमानो से दिलवाई गयी। महायज्ञ के आचार्य द्वारका प्रसाद लाटा ने बताया कि प्रतिदिन की भांति यजमानो से विधिवत पूजन अर्चन मण्डप पूजन आवाहित देवताओं पूजन करवाकर महायज्ञ में आहुति दी। महायज्ञ में महिला पुरुषों ने यज्ञ मण्डप की परिक्रमा करके मंगल कामना करी।पण्डित यज्ञ ब्रह्मा मोहित शर्मा ने बताया कि महायज्ञ में परिक्रमा करने का बड़ा महत्व है। यज्ञ मण्डप की चार परिक्रमा करने से देवताओं का आशीर्वाद मिलता है।पण्डित राजनारायण पाण्डेय ने कहा कि यह महायज्ञ श्री सीताराम जी का है और सीताराम महाराज आप सभी यजमानो की मनोकामना पूरी होगी। महायज्ञ में पण्डित सन्दीप शर्मा , चेतन गौड़,ने बताया कि पुरुषसूक्त, राममंत्र एंव श्रीसूक्त से प्रतिदिन यजमानो से स्वहाकर आहुति दी जा रही है। महायज्ञ में त्रिवेणी धाम से सन्त रामचरण दास महाराज, राजू दास महाराज,भागवत कथा व्यास साध्वी सुश्री सुनीता दीदी,श्रिया दे माता मंदिर के सन्त प्रहलाद दास महाराज,अरनिया धाम से सन्त प्रभु दास महाराज ने महायज्ञ में पहुँचकर प्रधान कुंड पर आहुतियां प्रदान करी।एंव सभी विद्वानों को दक्षिणा भेट करी।साथ ही शाहपुरा नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महेश पारीक ,शिव धर्म प्रचार मण्डल के तुलसी पारीक,लक्की पारीक,हर्ष पारीक ने भी आहुति प्रदान करी।
महायज्ञ की कमेटी के मातादीन शर्मा,महेश भारद्वाज, ने बताया कि विद्वानों के द्वारा नित्य सीताराम मन्दिर के बाहर संगीतमय रामचरितमानस का पाठ हो रहा है।साथ ही हरिनारायण सीताराम शर्मा ने बताया कि हजारों भक्त प्रतिदिन भंडारे प्रसादी ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *