
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां पुरानी धान मंडी स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आज भाजपा का स्थापना दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। चेयरमैन बालकिशन जांगिड़ ने सांभर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार मोदी व पदाधिकारियों की मौजूदगी में पार्टी का झंडारोहण किया। भारत माता की जय व वंदे मातरम का उद्घोष किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन कुमार ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए हमें सेवा सप्ताह के अंतर्गत अपने कार्य को अंजाम देना है। पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र डांगरा ने आगामी नगर पालिका चुनाव में भाजपा का परचम लहराये जाने के लिए अभी से कमर कस कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने की बात कही। इस अवसर पर सांभर मंडल की बैठक सांभर प्रभारी आलोक जी के आतिथ्य में आहूत की गई तथा पार्टी की 6 अप्रैल 1980 में जनसंघ के बाद हुई स्थापना पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन विनोद सांभारिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र आसीवाल, वरिष्ठ नेता राधेश्याम शर्मा, कमला कुमावत, संयोजक वर्धमान, पूर्व पार्षद उपेंद्र वर्मा, सह संयोजक राजेश चंदेल, विधि प्रकोष्ठ के एडवोकेट उमाशंकर व्यास, सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।