उमराह पर जाकर आने वालों का स्वागत किया

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शाहपुरा विधायक के प्रतिनिधि (बड़े भाई) डॉक्टर विकास यादव के मुख्य आतिथ्य व नाथू लाल सैनी ब्लॉक बी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शाहपुरा की अध्यक्षता में शाहपुरा में इस्तक़बाल ए उमरा (हाजी) कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शाहपुरा की काजी कॉलोनी निवासी अब्दुल लतीफ़ काजी व उनकी जोजा (पत्नी) हमीदा बानो का मक्का मदीना से उमराह करके आने पर कांग्रेस विधायक के प्रतिनिधि (बड़े भाई) विकास यादव, नाथू लाल सैनी ब्लॉक बी अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी शाहपुरा,जितेंद्र शर्मा, मुकेश खुडानिया, सदरू शाह, रफ़ीक़ मणियार, इमरान, मकबूल, काजी रऊफुर्रहमान, अनवर मणियार, डॉक्टर इरफान अली, तैय्यब खान, बरकत अली, दीपक मालाकार, गणपत सैनी‌, पप्पू राम सैनी, राजू शर्मा, संजय सैनी, अंसार मोहम्मद, शाहरुख खान,अक्षय सैनी , निहाल पलसानिया, मंजित खटाणा, विक्रम यादव, प्रमोद गुर्जर, सभी उपस्तिथ लोगो ने उमराह (हज) करके आने वालों को सांफ़ा व शॉल ओढ़ाकर मालाएँ पहनाकर भव्य स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *