
मदनलाल हरसोलिया को बनाया समिति का नया अध्यक्ष
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जांगिड ब्राह्मण सामुहिक विवाह सम्मेलन समिति, त्रिवेणीधाम की कार्यकारिणी की मिटिंग विश्वकर्मा मन्दिर, त्रिवेणी धाम पर पवन कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस मौके पर अध्यक्ष धर्मेन्द कुमार जांगिड ने स्वेच्छा से अपना पद त्याग दिया था। इस पर समिति के कज्जू लाल-धानोता ने मदन लाल हरसोलिया को समिति का नया अध्यक्ष बनाने का एक प्रस्ताव रखा। जिसको ध्वनिमत से पारित कर दिया। साथ ही मामराज चिचावा के प्रस्ताव पर साधुराम-बिदारा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व अध्यक्ष च धमेन्द्र कुमार जांगिड़, नव निर्वाचित अध्यक्ष मदन लाल हरसोलिया कार्यकारी अध्यक्ष साधुराम-बिदारा, विश्वकर्मा अध्यक्ष-मुरलीधर-नाथावाला का फूल मालाओं व साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया। सदन ने 1 नवम्बर 2025 (देवउठनी एकादशी) को त्रिवेणी धाम में 21 जोड़ो का सामूहिक विवाह करने का का प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से पारित किया गया।इस अवसर पर, सत्य नारायण जागिड़, राम गोपाल जांगिड, मुख्य संरक्षक मामराज चिचावा, अशोक कुमार, बाबू लाल-धानोता, कज्जू लाल, बंशीधर, घीसा लाल, लल्लू लाल धानोता, रामावतार जागिड, छाजू लाल जांगिड़, प्रभुदयात्ल-श्वटकs, सुवालाल, शंकर लाल-गढकीढाणी, गजानन्द-देवीपुरा, सीता राम्र सुरेश कुमार-पंबार ,लखन लाल-नायन, ग्यारसी लाल गढ़की ढाणी गोरधन जांगिड़ काफी संख्या में समाज बन्धु मोजूद रहे।