‘दीवानियत’ का नया नाम बदल कर अब ‘दीवाने की दीवानियत’

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म
www.daylifenews.in
मुंबई। जिस फिल्म को पहले ‘दीवानियत’ के नाम से जाना जा रहा था, अब उसका नाम बदलकर आधिकारिक रूप से ‘दीवाने की दीवानियत’ रख दिया गया है। यह नाम बदलाव फिल्म की नई शुरुआत का संकेत है। इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं।
इस टाइटल में बदलाव इसलिए किया गया क्योंकि फिल्म अब एक नए प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाई जा रही है। अब इसे अंशुल गर्ग प्रोड्यूस कर रहे हैं, उनके बैनर Play DMF के तहत। पहले जब फिल्म किसी और प्रोडक्शन टीम के साथ बन रही थी, तब इसका नाम ‘दीवानियत’ रखा गया था, जो सिर्फ एक कामचलाऊ (वर्किंग) टाइटल था। लेकिन अब जब फिल्म की कहानी और रचनात्मक टीम में बदलाव हुआ है, तो मेकर्स ने ऐसा नाम चुना जो फिल्म की भावनाओं और गहराई को और बेहतर तरीके से दिखा सके।
यह फिल्म मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित की जा रही है और राघव शर्मा इसके सह-निर्माता हैं। दीवाने की दीवानियत एक ऐसी प्रेम कहानी है जो प्यार, जुनून और दिल टूटने की भावनाओं को और गहराई से दिखाएगी। फिल्म का नया नाम यह बताता है कि यह एक जबरदस्त रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें पागलपन और सच्चा प्यार आपस में टकराते हैं।
हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा के फैन्स, जो पहले ही फिल्म के टीज़र और कॉन्सेप्ट से उत्साहित थे, अब इस नई टीम के साथ एक नई सोच के तहत बनी इस फिल्म को देखने के लिए तैयार हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *