बड़े ही खुश नसीब होते है वो लोग जो ख़ुदा के घर का दीदार करते है: खान

हामिद खान मेवाती को उमरा (हज) से लौटने पर स्वागत किया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। 3 अप्रैल 2025 को भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हामिद खान मेवाती ने जयपुर जिले के चोमू विधानसभा क्षेत्र के चोमू नगर अध्यक्ष दिलशाद गोरी के ऑफिस में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जयपुर जिला देहात उत्तर के जिला अध्यक्ष अब्दुल सत्तार खान के नेतृत्व में हामिद खान मेवाती को उमरा हज जाने के अवसर पर सम्मानित किया गया। चोमू विधानसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया।
अब्दुल सत्तार खान ने कहा कि बड़े ही खुश नसीब होते है वो लोग जो ख़ुदा के घर का दीदार करते है। इस कार्यक्रम में मोर्चे के प्रदेश आई-टी सेल प्रभारी इरशाद हसनपुरा, जयपुर शहर उपाध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी शाहनवाज अंसारी, मोर्चा के महामंत्री निजामुद्दीन काजी, उपाध्यक्ष सलीम शाह, जिला मंत्री सलीम शेलार, जिला कोषाध्यक्ष अयूब खान, जिला मीडिया प्रभारी माहिर गोरी और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे।अध्यक्ष ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को ईद की मुबारकबाद दी और उनका आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *