विधायक मनीष यादव ने पेयजल अव्यवस्था पर सुनाई खरी खोटी

जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकार लगाई और देरी पर नाराजगी जताई
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जिला परिषद सभागार में शुक्रवार को साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख रमा चोपड़ा की अध्यक्षता, ज़िला कलेक्टर जितेंद्र सोनी और सीईओ प्रतिभा वर्मा की मौजूदगी में आयोजित की गई। गर्मी को देखते हुए मीटिंग में पेयजल की व्यवस्था को लेकर शाहपुरा कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने अपनी बात प्रमुखता से रखी। विधायक ने क्षेत्र में हो रही पेयजल व्यवस्थाओं को लेकर बेहद नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई। विधायक ने कहा कि अधिकारी बिल्कुल भी काम नहीं कर रहे है, एक तरफ आमजन पानी की किल्लत से जूझ रहा है, दूसरी तरफ अधिकारी बिल्कुल भी गौर नहीं कर रहे हैं। विधायक ने मीटिंग में कहा कि ट्यूबवेल स्वीकृत होने के बाद भी अधिकारी उनको तय समय से पूरा नहीं कर रहे है, विधायक यादव ने जोर देते हुए कहा है की लापरवाही अधिकारी जवाब दे, जिस पर जिला कलेक्टर डॉ सोनी ने शाहपुरा परिषद के लिए सितंबर में स्वीकृत ट्यूबवेल में देरी करने पर जलदाय विभाग के एसई को फटकार लगाई और नाराजगी जताई। विधायक यादव ने क्षेत्र में अधूरे पड़े सड़क के कार्य, जयपुर व दिल्ली तिराहा पुलिया के कार्य, मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप पर भी जोर दिया। विधायक यादव ने चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने, क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने, नियमित ग़स्त और मुखबिर तंत्र मज़बूत करने पर भी जोर दिया। विधायक ने साधारण सभा की मीटिंग में विशेष जोर देते अधिकारी और कर्मचारी को हिदायत देते हुए आमजन के साथ सम्मान पूर्वक बात करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं का समय पर उन्हें लाभ प्रदान करे, साथ ही उन्हें बेवजह परेशान व चक्कर ना लगाएं। इस बैठक में कई विधायकों ने भी अपने विचार रखे।
बैठक में ये रहे मौजूद
साधारण सभा की बैठक में आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा, चोमू विधायक शिखा मिल बराला,चाकसू विधायक रामावतार बैरवा, ज़िला कलेक्टर जितेंद्र सोनी, सीईओ प्रतिभा वर्मा, शाहपुरा कांग्रेस प्रधान मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से कई प्रधान, जनप्रतिनिधि सहित अनेक विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *