
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मजदूर नेता अब्दुल अज़ीज़ लोहानी ने शायराने अंदाज में कहा कि “इरादे रोज बनकर टूट जाते है, जाजेकला में वो ही आते है जिन्हें श्री खादर शाह बाबा बुलाते हैं”!
यह शब्द लोहानी ने जाजेकला में खादर शाह महाराज के चल रहे मेले में शिरकत करने के बाद में कहे! लोहानी ने कहा कि वली खुदा के दोस्त होते है जब ये किसी के हक़ में दुआएं करते है तो ख़ुदा ए पाक तुरन्त कबूल कर लेते है, इसीलिए जायरीनों का कहना है कि खादर शाह महाराज की दुआ से कामयाबी कदम चूमती है।
लोहानी ने कहा कि यही कारण है कि भारत के कोने – कोने से अकीदतमन्द बाबा के यहां पर आकर हाजरी दे रहे हैं जिधर भी देखो उधर ही बाबा के दीवाने हाथों में झंडा और लबों पर बाबा के नारे लगाते हुए आरहे है। इनका स्वागत हिन्दू मुस्लिम सभी कर रहे है ठंडे पानी की प्याऊ व शर्बत की स्टाल लगाकर और पुष्पवर्षा करके सवागत कर रहे है। लोहानी ने कहा कि जब भी कोई जायरीन/भक्त मुसीबत में होता है और वो श्री खादर शाह बाबा को याद करता है तो बाबा उसकी तुरंत मदद करते हैं। लोहानी ने बाबा के प्रसाद चढ़ाकर व फातेहा पढ़कर भारत देश की सलामती व अमन चैन की दुआएं मांगी।
दरगाह के खादिमान ने लोहानी के आने की ख़ुशी को जाहिर किया इस पर लोहानी को चाहने वालो की भीड़ लग गई इसके बाद में लोहानी की बेहतरीन तरीके से दस्तारबंदी की गई। लोगो के मुख से यही स्वर फूट रहे थे कि लोहानी का रुतबा आज भी कायम है। ग्रामीणों द्वारा भी लोहानी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर भामाशाह बंशीधर रुण्डला हरि सैनी गोमा कारेल आदि उपस्थित थे।