दौराने ईलाज एक जने की ट्रोमा हॉस्पिटल जयपुर में हो गई थी मौत
www.daylifenews.in
सांभरझील। ग्राम महलां (दूदू) में जमीन के कब्जे के मामले को लेकर जानलेवा हमले करने के आरोप में पुलिस थाना मोजमाबाद ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। आनन्द शर्मा जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण दूदू ने बताया है कि दिनांक 25 नवंबर को परिवादी पूरणमल पुत्र घासीराम रैगर निवासी महलां थाना मौजमाबाद जिला दूदू ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की, कि ग्राम महलां मे हमारे तीनों भाईयों की खातेदारी भूमि है जिस पर वर्तमान में फसल बोई हुई है। 24 तारीख को हमारे खेत के पडौसी व उनके साथ 20-25 अन्य लोग सहित हथियारो से भरी गाडी के साथ हमारी खातेदारी जमीन पर दो जे.सी.बी., एक ट्रेक्टर लोडर व एक एल्टो गाडी से अवैध कब्जा कर फसल को नष्ट कर रहे थे और पुरानी जमीन की मेड व तारबंदी को तोडकर खेत के अन्दर घुसकर हमारी पूरी फसल को नष्ट कर जमीन पर कब्जा कर लिया। इस पर हमारे घर के 2 लडके व कुछ औरते हमारी जमीन पर पहुंची तो उनके साथ मारपीट की व औरतों के साथ अभद्र व्यवहार किया। हम तीनों भाई राधामोहन, तुलसीराम व पूरण मल खेत पर गये तो इन्होने कुल्हाडियों व सरियो से जानलेवा हमला किया। हमले में राधामोहन पुत्र घासीराम रैगर उम्र 53 साल निवासी महलां थाना मौजमाबाद की एसएमएस ट्रोमा अस्पताल जयपुर में 27 नवंबर को मृत्यु हो गई। प्रकरण में शिवलाल बैरवा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू व दीपक खण्डेलवाल, वृताधिकारी दूदू के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी मौजमाबाद संजय प्रसाद के नेतृत्व में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में वांछित अभियुक्तों में से तीन को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में नामजद आरोपीगणों से अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए तीन आरोपी राजकुमार जाजोरिया पुत्र नानगराम जाति रैगर उम्र 39 साल निवासी महलां थाना मौजमाबाद, महेन्द्र जाजोरिया पुत्र लालाराम जाति रैगर उम्र 18 साल 11 माह निवासी महलां थाना मौजमाबाद व बाबूलाल जाजोरिया पुत्र लालाराम जाति रैगर उम्र 24 साल निवासी महलां थाना मौजमाबाद जिला दूदू के रहने वाले हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी में दयाचन्द, शिवराम, कमल चौधरी, सुरेश कुमार, श्रवणलाल, रामसुख, भंवरलाल, मुकेश कुमार डागर पुलिस कर्मियों की भूमिका काफी सक्रिय रही।