
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। शहर के जयपुर – दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा पर सोमवार को विश्व प्रदूषण दिवस एवं विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य पर निम्स विश्विद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग एवं रिसर्च एवं इनोवेशन विभाग की टीम द्वारा डॉ आर के मनोहर, डॉ रूपाली नाथ माथुर, डॉ भूमि चतुर्वेदी के निर्देशन में पोस्टर प्रदर्शन के माध्यम से एवं लोगों के रिबन बांधकर, एड्स होने से बचाव के उपाय एवम् प्रदूषण की रोकथाम हेतु जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस दौरान डॉ शैलेन्द्र शर्मा पीजी रेजिडेंट कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, इंटर्न, फार्मा स्टूडेंट उपस्थित रहे।