ज्ञान सरोवर स्कूल में तीन दिवसीय स्वरोजगार मेले का समापन

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सीकर के एजुकेशन रोड पिपराली रोड में पहली बार देव हीरो सीकर के द्वारा सेवार्थ फाउंडेशन और ज्ञान सरोवर स्कूल के सयुक्त तत्वाधान में महिलाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से तीन दिवसीय स्वरोजगार मेला लगाया गया
इसका समापन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर उपस्थित हुए जिन्होंने पूरे स्वरोजगार मेले का निरीक्षण किया साथ ही महिला उद्यमियों को सम्मानित किया।
अतिथि लोहार्गल पीठाधीश्वर स्वामी अवदेशाचार्य ने भी स्वदेशी वस्तुओं की बिक्री पे जोर दिया इसमें पूर्व जिला अतिरिक्त कलेक्टर ईश्वर सिंह समसा अधिकारी राकेश लाटा ने मेले में गणेश पूजन करके मेले की शुरुआत की संत समुदाय ने इस मेले को महिला शक्तिकरण में एक अलग प्रयास बताया और कहा की महिला रोजगार में ये एक मील का पत्थर साबित होगा सीकर में ये आयोजन एक अनूठा है । संस्था के डायरेक्टर मुकेश सैनी द्वारा सभी आए हुए अथितियो का स्वागत किया गया । इस में ज्योति सैनी मेघा शर्मा मंजू लाटा सनो मोदी मीरा कुमावत संगीता रुलानिया सुरेश अग्रवाल राजकुमार भास्कर साधना सेठी भारत सेठी आशा शर्मा डॉक्टर दीपिका चौधरी राकेश जांगिड़ सेलिब्रेटी मेकअप आर्टिस्ट सुमन कुमावत माया झिकनारिया सुशीला खंडेलवाल सुरेश अग्रवाल ओम प्रकाश कुमावत राज शर्मा शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे । सीकर वासियों ने जम कर खरीददारी की और महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *