
आरोपियों की निशादेही पर सोने चांदी के आभूषण व नकद 96 हजार 900 रूपये बरामद
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सूने मकानों में घुसकर नकबजनी करने व हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस थाना रेनवाल को बड़ी कामयाबी मिली है। गिरफ्तार किए गए आरोपी 1 मुकेश वर्मा पुत्र भंवर लाल जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी वार्ड न 05 खालडा किशनगढ़ रेनवाल थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण, 2. अलताफ पुत्र बाबूदीन जाति पठान मुसलमान उम्र 28 साल निवासी वार्ड न 05 खालडा, किशनगढ़ रेनवाल थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी देते हुए आनन्द शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण ने बताया कि 11 नवंबर को परिवादी अकरम खान पुत्र इस्माईल खान जाति पठान मुसलमान उम्र 35 साल निवासी मीण्डा रोड वार्ड नम्बर 05 रेनवाल थाना रेनवाल ने थाना रेनवाल ने रिपोर्ट पेश कि 26 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच कोई मेरे सुने मकान में घुस कर सोने चांदी के आभूषण व नकदी रूपये चोरी कर ले गये हैं। परिवादी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में माल मुल्जिमान की तलाश हेतु अत्ति. पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनिया व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जोबनेर प्रियंका वैष्णव के सुपरवीजन व सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी रेनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा हाजीपुर की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई। पुलिस ने आरोपियों की निशादेही से प्रकरण में चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषण, एक चांदी की पायजेब, दो सोने की बाली, एक सोने की अंगुठी व 96 हजार 900 रूपये नकद बरामद कर जब्त किये गय हैं।