मोखमपुरा में दो नशा कारोबारियों को होटल से किया गिरफ्तार

392 ग्राम अफीम व 1.20 किलो डोडा पोस्त चूरा व छिलका जप्त
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। मोखमपुरा पुलिस ने नशा कारोबारियों को गिरफ्तार कर उनसे 392 ग्राम अफीम व 1 किलो 200 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है। आनन्द शर्मा उप-महानिरीक्षक पुलिस सह-पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया कि अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे डीएसटी टीम जिला जयपुर ग्रामीण की आसूचना पर ईलाका थाना मौखमपुरा में थानाधिकारी मौजमाबाद उमराव सिंह मय जाप्ता, तथा डीएसटी टीम जयपुर ग्रामीण के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा आसूचना संकलन कर एनएच 48 पर नासनोदा के पास हरिओम चौधरी होटल तन नासनोदा पर दबिश देकर होटल में बैठे दो संदिग्ध व्यक्तियों नारणाराम पुत्र भूराराम जाट निवासी माचरों की ढाणी रामसर का कुआ थाना सिणधरी जिला बाडमेर व हनुमान राम पुत्र ठाकराराम जाट निवासी देलुआ की ढाणी बनाकों का बेरा थाना सदर बाडमेर जिला बाडमेर की तलाशी ली तो व्यक्ति हनुमान राम के पास एक प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ अफीम 392 ग्राम मिला तथा दूसरे व्यक्ति नारणाराम की तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ 01 किलो 20 ग्राम डोडा पोस्त चूरा व छिलका मिला। दोनों नशे के कारोबारियों को बिना लाइसेंस व परमिट के मादक पदार्थ की सप्लाई करने पर मौके पर ही गिरफ्तार किया जाकर कब्जे से अफीम व डोडा पोस्त चूरा व छिलका को जप्त किया गया तथा दोनों के खिलाफ पुलिस थाना मौखमपुरा पर एनडीपीएस एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी अवैध मादक पदार्थ कहां से लेकर आते हैं तथा किस किस को सप्लाई करते हैं इसके संबंध में अनुसंधान व पूछताछ की जा रही है। जयपुर ग्रामीण पुलिस द्वारा आगे भी नशे का कारोबार करने वाले अपराधियों के खिलाफ लगातार इसी प्रकार कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *