ऊबर ने नए फीचर्स और सेफ्टी किट के साथ मोटो को बनाया और भी सुरक्षित

www.daylifenews.in
नई दिल्ली। भारत की प्रमुख राईड शेयरिंग कंपनी ऊबर ने आधुनिक तकनीक वाले नए सेफ्टी फीचर्स और देश भर में 3000 सेफ्टी किट वितरित कर दोपहिया राइडरों एवं ड्राइवरों की सुरक्षा को और भी बढ़ा दिया है।
मनीष बिंद्रानी, हैड ऑफ रीजनल सप्लाई ग्रोथ ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, “ऊबर मोटो ऊबर के सबसे तेज़ी से विकसित होते सेगमेन्ट्स में से एक है। परिवहन का यह साधन जहां एक ओर किफ़ायती है, वहीं दूसरी ओर भारी ट्रैफिक में भी आसानी से आगे निकल जाता है, और साथ ही सार्वजनिक परिवहन में आसानी से एकीकृत हो जाता है, ऐसे में इस साधन की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है। आज ऊबर पर होने वाली दोपहिया और तिपहिया राईड्स की संख्या कार राईड्स के आंकड़े को पार कर चुकी हैं। ऐसे में नए सेफ्टी फीचर्स एवं सेफ्टी किट्स के वितरण के साथ हम ड्राइवरों को कमाई के प्रत्यास्थ अवसर उपलब्ध कराते हुए सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।“
पहले चरण में सड़क परिवहन, राजमार्ग और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा की ओर से दिल्ली में ऊबर मोटो के चुनिंदा ड्राइवरों को सेफ्टी किट वितरित की गई, इस सेफ्टी किट में हेलमेट, रिफलेक्टिव वेस्ट, सेफ्टी स्टिकर और प्रोटेक्टिव गियर शामिल हैं। ऊबर ने हेलमेट के अडॉप्शन को बढ़ावा देने हेतु ड्राइवरों के लिए एआई-पावर्ड हेलमेट सेल्फी और राइडरों के लिए इन-ऐप ‘हेलमेट नजेज़’ पेश करने की योजना भी बनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *