
डा. बी. आर. अम्बेडकर राजकीय छात्रावास में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के पुराने सड़क स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास में मंगलवार को भाजपा एससी मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गणपत वर्मा के मुख्य आतिथ्य, प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर की अध्यक्षता एवं छात्रावास अधीक्षक देवेंद्र चौहान, हीरालाल यादव, गोकुल कुलदीप की मौजूदगी में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि गणपत वर्मा ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े। जिससे आगे आने वाला जीवन सुखद हो। इस मौके पर 12 वीं के विद्यार्थियों ने छात्रावास को 10 स्टडी टेबल भेंट की। इधर जेट परीक्षा में राजस्थान में 112 वीं रैंक हासिल करने वाले सोमेश गोठवाल को भी सम्मानित किया गया।
प्रधानाचार्य रामचंद्र बुनकर ने कहा कि सभी विद्यार्थी आगामी समय में मेहनत और लगन से परीक्षा की तैयारी करें। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति दी गई।