
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका क्षेत्र के शिकारपुरा रोड पर बहाव क्षेत्र में कचरा डालने को लेकर महिलाओं और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। महिलाएं हाथों में लठ लेकर विरोध करने पहुंचीं और कचरा डालने का विरोध किया। उन्होंने खुले में कचरा नहीं डालने की मांग की।
मौके पर मौजूद ग्रामीण संपूर्णानंद शर्मा और उमेद यादव ने महिलाओं से समझाइश की। उपतहसीलदार दलीप चौधरी ने बताया कि कचरा निस्तारण केंद्र की भूमि का चिन्हितीकरण किया गया है। लोगों ने कचरा निस्तारण केंद्र के लिए चिन्हित जगह की चारों ओर तार बाउंड्री करने की बात कही, ताकि एकत्रित कचरे में पशु मुंह न मारें।
पालिका अधिशासी अधिकारी हरिनारायण यादव ने अतिशीघ्र ही इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। मौके पर पटवारी, कनिष्ठ अभियंता, गिरदावर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।