
www.daylifenews.in
जयपुर। कर्मचारी चयन बोर्ड के सदस्य प्रोफेसर (डॉ.) रिपुन्जय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर घोषित 10 सूत्रीय एजेन्डा तथा राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन नीति के दिषा निर्देशों की राजस्थान में पालना कराने हेतु मुख्यमंत्री भजनलाल को पत्र लिख कर निवेदन किया हैे। इस प्रकार की व्यवस्था से विभागीय गतिविधियों में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के सिद्धान्तों को आत्मसात कर राज्य में स्थायी विकास एवं आपदा प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ़ किया जा सकेगा।
उन्होने अपने पत्र में लिखा है कि राजस्थान राज्य प्राकृतिक एवं मानव निर्मित आपदाओं की दृष्टि से संवेदनषील रहा है। इन आपदाओं के प्रभाव को न्यूनतम करने एवं राज्य को अधिक आपदा प्रतिरोधक बनाने के लिए आपदा जोखिम न्यूनीकरण को शासन-प्रषासन की सभी गतिविधियों एवं परियोजनाओं में मुख्यधारा में शामिल किया जाये।
इसके लिए राज्य स्तर पर समर्पित पूर्णकालिक आपदा जोखिम न्यूनीकरण प्रकोष्ठ की स्थापना की जाए, जो राज्य स्तरीय नीतिगत निर्णयों, योजनाओं एवं क्रियान्वयन की दिषा में कार्य करें। इसी प्रकार जिला स्तर पर भी आपदा जोखिम न्यूनीकरण सुविधा प्रकोष्ठ गठित किये जायें जो मिशनमोड़/प्रोजेक्ट मोड़ पर समयबद्ध लक्ष्यों के साथ कार्य कर सकें। इन प्रकोष्ठों को सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन संस्थान तथा राष्टीय आपका प्रबन्धन प्राधिकरण के विषेषज्ञों का मार्गदर्षन प्राप्त किया जाये। इनके मार्गदर्षन में विषिष्ट आपदा जोखिम न्यूनीकरण परियोजनाऐं एवं पहल विकसित की जाए जिनमें आपदा जोखिम न्यूनीकरण को सभी चल रही एवं प्रस्तावित योजनाओं, परियोजनाओं एवं कार्यस्थलों में प्रभावी ढंग से समाहित किया जाऐ। (प्रेस-नोट)